बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: मूसलाधार बारिश के बाद रेलवे ट्रैक पर लगा पानी, 4 से 5 घंटे तक रूकी रही ट्रेनें

बिहार में दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. जमुई में रेलवे फाटक के पास वर्षा का पानी ट्रैक पर जमा हो गया. इस वजह से ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया. उपासना और हमसफर जैसी ट्रेनें करीब 4 से 5 घंटे तक एक ही जगह पर खड़ी रही. बारिश होने की वजह से उमस से लोगों को छुटकारा मिली, लेकिन रेल यात्री परेशान रहे. पढ़ें, विस्तार से.

जमुई में मूसलाधार बारिश
जमुई में मूसलाधार बारिश

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 4:24 PM IST

जमुई में मूसलाधार बारिश.

जमुईःबिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. शुक्रवार से पूरे बिहार में मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण किउल- जसीडीह रेलखंड पर जमुई रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर वर्षा का पानी जमा हो गया. जिस वजह से ट्रेनों का आवागमम प्रभावित हो गया. ट्रैक पर वर्षा का पानी जमा होने के कारण हमसफर एक्सप्रेस तथा उपासना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर 4 से 5 घंटे तक खड़ी रही.

इसे भी पढ़ेंः Jamui News : ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत, सुपर फास्ट एक्सप्रेस से जा रहे थे धनबाद

ट्रेनों का आवागमन प्रभावितः रेलवे ट्रैक पर पानी लगने और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने के बाद रेलवे के अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे. तत्काल रेलवे कर्मचारियों को पानी निकालने के लिए लगाया गया. मोटर पंप के जरिए रेलवे ट्रैक पर जमा पानी को निकालते देखे गए. हालांकि, इस बाबत रेलवे के अधिकारी से बात करने की कोशिश की गये, लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. बता दें कि किउल-जसीडीह रेलखंड के जमुई रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे फाटक के पास वर्षा के कारण ट्रैक पर पानी जमा हो गया था.

यात्रियों को हुई परेशानीः रेलवे कर्मियों ने मोटर पंप से बारिश का पानी निकाला उसके बाद दोबारा ट्रेनो का परिचालन शुरू कराया जा सका. इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन खड़ी रही. करीब 4 से 5 घंटे तक ट्रेन के रूके रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. हमसफर एक्सप्रेस जैसे वीआईपी ट्रेन की एसी बंद कर दी गयी, जिससे यात्रियों का काफी परेशानी हुई. स्टेशन पर खाने-पीने का सामान भी नहीं मिल पा रहा था.

दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश: बता दें कि पूरे बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. पूरे प्रदेश में शुक्रवार से ही अच्छी बारिश हो रही है. शनिवार को भी बारिश जारी थी. अगले दो दिनों तक राज्य में मानसून के सक्रिय रहने की उम्मीद है. पिछले चौबीस घंटे में बिहार में सर्वाधिक वर्षा सबौर में 225 मिलीमीटर दर्ज की गई. जबकि जमुई में 164, भागलपुर में 155 और बांका में 103 मिलीमीटर वर्षा हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details