बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: रेलवे स्वास्थ्य निरीक्षक विभाग ने चलाया स्वच्छता अभियान - स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य निरीक्षक विभाग की ओर से रेलवे सीमा क्षेत्र के सड़कों पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सीएचआई ने कहा कि देश को सुंदर बनाने के लिये लोग अपने आस-पास गंदगी न फैलाएं.

Cleanliness campaign
स्वच्छता अभियान

By

Published : Sep 17, 2020, 10:31 PM IST

जमुई(झाझा):जिले में 16 सितंबर से 30 सितंबर तक भारतीय रेल की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है. जिसके तहत झाझा रेलवे स्वास्थ्य निरीक्षक विभाग की ओर से स्वच्छता अभियान रेलवे परिसर में चलाया गया. इस दौरान विभाग के कर्मियों ने रेलवे परिसर क्षेत्र की सड़कों पर साफ-सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता बनाये रखने के लिये जागरूक किया.

स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित
विभाग के अधिकारी सीएचआई संजीव कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत बनाये रखने के सपने को तभी साकार किया जा सकता है जब लोग जागरूक हों. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को स्वच्छता बनाये रखने के लिये घरो के कचरों को इधर-उधर नही फेंकना होगा. साथ ही कहा कि कचरे को एक जगह पर इकट्ठा करके रखें जिससे गंदगी न फैले. वहीं, अधिक गंदगी के फैलने से बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है.

स्वच्छ रहने से स्वस्थ्य रहेंगे लोग
संजीव कुमार ने कहा कि स्वच्छता अगर बनी रहेगी तो वहां के लोग स्वस्थ्य रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने आस-पास स्वच्छता नहीं बनाये रखेंगे तब तक पूरा देश स्वच्छ नहीं बन पायेगा. स्वच्छता से ही पूरा वातावरण बना रहता है. इस दौरान मौजूद लोगों ने स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत, जन जन की हो जिम्मेदारी स्वच्छ और सुंदर रेल हमारी के जागरूकता संदेश से लोगों जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details