बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में ट्रेन से शराब बरामद, रेलवे पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई - Liquor recovered from Ernakulam Express in Jamui

बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन पर एर्नाकुलम एक्सप्रेस (Liquor recovered from Ernakulam Express in Jamui) के रुकते ही रेल पुलिस की जांच टीम ने ट्रेन के जेनरल बोगी से शराब की बड़ी खेप बरामद (Police Recovered Liquor At Railway station) किया है. हालांकि इस शराब को कौन कहां ले जा रहा था इसकी जानकारी नहीं मिली है. पढ़ें पूरी खबर...

ट्रेन के जेनरल बोगी से विदेशी शराब बरामद
ट्रेन के जेनरल बोगी से विदेशी शराब बरामद

By

Published : Dec 9, 2022, 2:07 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में ट्रेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर बरामद (Rail Police Recovered Liquor and Bear) हुआ है. बताया जा रहा है कि तस्कर एर्नाकुलम एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में शराब को ले जा रहे थे. तभी रेल पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी. हालांकि मौके से किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- रोहतास: सासाराम-पटना पैसेंजर से अवैध शराब बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि झाझा-रेलमार्ग के रास्ते शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर रेलपुलिस के द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर रेल पुलिस ने एर्नाकुलम एक्सप्रेस में सर्च अभियान चलाया. पुलिस को ट्रेन के एक जेनरल बोगी में लावारिश थैला मिला. जिसकी तलाशी करने पर उससे अलग-अलग ब्रांड के 20 बोतल विदेशी शराब और 12 पीस केन बीयर बरामद हुआ.

मौके से नहीं मिला कोई तस्कर:बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बावजूद तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. वहीं पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम भी लगातार छापेमारी अभियान चलाकर तस्करों के मनोबल को तोड़ रही हैं. हालांकि सर्च अभियान के दौरान किसी भी शराब तस्कर की गिरफ्तारी न होने पर रेल थाना में अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्व रेल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"उक्त गाड़ी के प्लेटफार्म पर लगते ही सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें इंजन से पीछे तीसरा साधारण बोगी मे एक प्लास्टिक का झोला लावारिस स्थिति में बरामद हुआ. जिसकों संदेह के आधार पर सर्च किया गया तो अलग अलग ब्रांड का 20 बोतल विदेशी शराब और 12 पीस केन बीयर बरामद हुआ है. हालांकि सर्च अभियान के दौरान किसी भी शराब तस्कर की गिरफ्तारी न होने पर रेलथाना में अज्ञात शराब तस्कर के विरूद्व रेलपुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है"-अनिल कुमार, रेल थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-बरौनी में ट्रेन से शराब बरामद, रेलवे पुलिस और ALTF की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details