जमुई: कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर आम से खास लोगों में व्यापक स्तर पर जागरुकता देखी जा रही है. देश सहित विदेशों में काम कर अपने घर लौटे सैकड़ों की संख्या में लोग संक्रमण से बचने को लेकर जांच के लिए सदर अस्पताल जा रहे हैं, लेकिन सोमवार को ओपीडी में इन लोगों की समय से जांच नहीं हो सका. इस कारण नाराज लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.
जमुई: कोरोना वायरस की जांच नहीं होने पर लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा - jamui sadar hospital
विदेशों में काम कर अपने घर लौटे सैकड़ों की संख्या में लोग संक्रमण से बचने को लेकर जांच के लिए सदर अस्पताल आ रहे हैं. लेकिन अस्पताल में लोगों की जांच नहीं हो रही है. इस कारण लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया.
जांच नहीं होने के बाद लोगों ने किया हंगामा
बता दें कि परिवारिक भरण पोषण को लेकर जिले के करीब 25 हजार लोग देश के अन्य हिस्सों सहित विदेशों में काम करते हैं, जो वैश्विक महामारी के रूप में फैले इस संक्रमण से बचने के लिए अपने घर पहुंचे थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर बाहर से घर लौटे लोगों की जांच की जा रही है और जरूरत के हिसाब से नामित जांच सेंटर जवाहर नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर भी भेजा जा रहा है. सोमवार की सुबह कतर से काम कर घर लौटा लुखडी निवासी मो. इरसाद अंसारी सहित दर्जनों लोग सदर अस्पताल अपनी जांच के लिए पहुंचे थे, लेकिन इन लोगों की जांच नहीं हो सकी.
जांच नहीं होने के कारण मरीज परेशान
कतर से लौटे इरशाद अंसारी ने बताया कि वह जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन यहां कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग के बताया गए निर्देशों का लोग पालन कर रहे हैं. इसी को लेकर वह अपने साथियों के साथ जांच को लेकर अस्पताल पहुंते थे, लेकिन यहां ओपीडी सेवा बंद है. आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में समय से जांच नहीं हो रही है. इस कारण मरीज परेशान हैं.