बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Prophet Muhammad Row: जमुई में नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग

जमुई में नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन (Protest against nupur sharma) देखने को मिला. इसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध जुलूस निकाला और उनका पुतला फूंका. ये लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

नुपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन
नुपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jun 11, 2022, 7:45 AM IST

जमुई:पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन (Protest against former BJP spokesperson Nupur Sharma) जारी है. शुक्रवार को बिहार के जमुई में भी बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया. पैगंबर मोहम्मद पर की गई बीजेपी नेताओं की टिप्पणी के बाद से ही देश में लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने विरोध मार्च के बाद नूपुर शर्मा का पुतला फूंका.

ये भी पढ़ें: बिहार के मंत्री नितिन नवीन पर रांची में हमला, गाड़ी तोड़ी.. जैसे तैसे बची जान

नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन: झाझा प्रखंड के अल्पसंख्यक गांव टहवा में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल की भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. जिसका नेतृत्व बलियाडीह सरपंच मुहसन अखलाख ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने जिस तरह से बीजेपी प्रवक्ता ने पैगम्बर साहब पर आपत्तिजनक बातें कही है, वह सहन करने योग्य नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि देश में संविधान खतरे में है.

ये है पूरा मामला:बता दें कि, पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले को लेकर बीजेपी नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित और नूपुर शर्मा को निलंबित कर चुकी है. टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी. वहीं नवीन कुमार जिंदल ने एक जून को पैगंबर मोहम्मद के बारे में एक ट्वीट किया था. नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की विवादित टिप्पणियों के बाद भारत में जहां विरोध प्रदर्शन हुए तो वहीं खाड़ी देशों से इस पर कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई.

क्या बोला बीजेपी ने?वहीं बीजेपी ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी किए जाने के बाद कार्रवाई करते हुए नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित और नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था. बीजेपी ने कहा था कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और वह उन विचारधारओं का घोर विरोधी है जो किसी धर्म या समुदाय का अपमान करे. वहीं खाड़ी देशों के विरोध पर भारत ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details