जमुईःबिहार के जमुई जिले के एक निजी क्लीनिक में नवजात बदलने का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर हंगामा (Private Clinic Replaced Newborn with Dead Child) किया. परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने पहले बच्चे की हालत गंभीर बताते हुए उसे दूसरे अस्पताल रेफर करने की बात कही. फिर कुछ देर के बात कहा कि बच्चे की मौत हो गई. मृत नवजात का हुलिया देखकर परिजनों को बच्चा बदले जाने की आशंका हुई, जिसके बाद वे हंगामा करने लगे.
इसे भी पढे़ें-'तुम्हारा बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ' कहकर गायब कर दिया नवजात, सुनते ही बेहोश हुई मां
दरअसल, गिद्धौर प्रखंड के अलखपुरा गांव निवासी शंकर यादव की पुत्री ममता देवी को प्रसव के लिए जिला सदर अस्पताल के नजदीक स्थित डॉ अनिल कुमार सिंह के निजी क्लीनिक मां काली नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. 27 फरवरी की शाम करीब 4 बजे ममता ने बच्चे को जन्म दिया. हालांकि, जांच के बाद क्लीनिक के डॉक्टरों ने बच्चे को कमजोर बताते हुए एक्यूबेटर रूम में रखने की बात कही, फिर रखा भी गया.
इसे भी पढे़ें-नवजात को जिंदा दफनाने की कोशिश, जानें क्या हुआ जब बच्चा चिल्लाया...
इसके बाद सोमवार की सुबह 8 बजे के करीब अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे की हालत गंभीर बताते हुए उसे किसी दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी. आनन-फानन में बच्चे के नाना शंकर यादव अस्पताल पहुंचे. उस समय करीब 9 बज रहे थे. तभी डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे की मौत हो चुकी है.