बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः इलाज के दौरान कैदी की मौत, जेल प्रशासन की लापरवाही का आरोप - कैदी की मौत के बाद बवाल

जमुई में एक कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही और कैदी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि मृतक कैदी ने मौत से पहले बुखार और पेट दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था.

सदर अस्पताल
सदर अस्पताल

By

Published : Apr 9, 2021, 10:06 AM IST

जमुईःजिले के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत हो जाने बाद परिजनों में आक्रोश का माहौल है. मृतक के परिजनों का कहना है कि जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण कैदी की मौत हुई है. वहीं उन्होंने जेल में कैदी के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ेंः छपराः अवतार नगर हाजत में बंद कैदी की हुई मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

इलाज के लिए लाया गया था सदर अस्पताल
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कैदी की तबियत खराब होने के बाद बुधवार की शाम कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताललाया गया था. कैदी की उम्र 50 साल थी. उसने पेट में दर्द और बुखार की शिकायत की थी. जिसके बाद जेल प्रशासन के द्वारा उसे सदर अस्पताल इलाज के लिये लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः जेल में युवक की मौत, परिजनों सड़क पर शव रख कर किया हंगामा

जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
वहीं परिजनों ने इस घटना के बाद जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों की मानें तो पिछले एक सप्ताह से उसकी तबियत खराब थी. कैदी से परिजनों को मिलने भी नहीं दिया जा रहा था. और जब तबियत ज्यादा खराब होने पर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. और इसी कारण उसकी मौत हो गई. वहीं परिजनों ने कैदी से मुलाकात नहीं करने दिए जाने का भी आरोप लगाया है. साथ कहा कि कैदी की मौत के बाद भी उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई. मृतक जिले के सिमुलतला का रहने वाला था और कुछ दिन पहले ही मुंगेर से जमुई जेल लाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details