बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में राज्य स्तरीय पक्षी अभ्यारण्य महोत्सव की तैयारी, मुख्य वन सरंक्षण अधिकारी ने किया निरीक्षण - जमुई की ताजा खबर

जमुई में आगामी 15-17 जनवरी को नागी डैम पर राज्य स्तरीय पक्षी अभ्यारण्य महोत्सव कार्यक्रम होगा. तैयारियों को लेकर मुख्य वन सरंक्षण अधिकारी ने नागी डैम का निरीक्षण किया.

नागी डैम का निरीक्षण
नागी डैम का निरीक्षण

By

Published : Dec 31, 2020, 6:46 PM IST

जमुई(झाझा): नये साल के आगमन को लेकर नागी डैम पर राज्य स्तरीय पक्षी अभ्यारण्य महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसको लेकर बुधवार को मुख्य वन सरंक्षण अधिकारी ने नागी डैम का निरीक्षण किया. मुख्य वन सरंक्षण अधिकारी ने बताया कि बिहार में पक्षियों की अदभुत विविधता है. लेकिन लोगों को स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं होने के कारण लोग पक्षियों की प्रजाति को नहीं पहचान पाते हैं.

राज्य स्तरीय पक्षी अभ्यारण्य महोत्सव
मुख्य वन सरंक्षण अधिकारी ने बताया कि पक्षी हमारे पर्यावरण में किसी भी बदलाव का सूचक होते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले साल के जनवरी महीने में 15-17 जनवरी तक राज्य स्तरीय पक्षी अभ्यारण्य महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिससे कि पक्षियों के प्रति लोग जागरूक हो सकें.

नागी डैम का निरीक्षण
डीएफओ ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से विशेष रूप से लोगों को पक्षियों के प्रति प्रेरित और प्रशिक्षित करना है. उन्होने बताया कि इस डैम पर अन्य देशों से कई प्रजाति के पक्षियों का सर्दी के मौसम में यहां आना होता है. यह क्षेत्र पक्षियों को काफी लुभाते हैं. यही कारण है कि विभिन्न तरह के पक्षियों को देखने के लिये कई लोग आते हैं. वहीं, कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने नागी डैम का निरीक्षण करते हुये तैयारी से संबंधित कई विषयों पर चर्चा भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details