बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः गणतंत्र दिवस की तैयारियां तेज, झंडोत्तोलन का समय निर्धारित - republic day celebration

बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में सुबह 9:00 बजे प्रखंड प्रमुख हेमा देवी झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी.

jamui
jamui

By

Published : Jan 21, 2021, 5:04 PM IST

जमुईः जिले में प्रखंड प्रशासन गणतंत्र दिवस के समारोह की तैयारियों में जुट गया है. इसे लेकर साफ-सफाई रंग-रोगन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. इसके साथ ही झंडोत्तोलन का समय भी निर्धारित कर दिया गया है

प्रखंड प्रमुख हेमा देवी करेंगी कार्यक्रम का शुभारंभ
बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में सुबह 9:00 बजे प्रखंड प्रमुख हेमा देवी झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी. इसके बाद अंचल कार्यालय में 9:05 पर, निबंधन कार्यालय में 9:10, व्यापार मंडल में 9:15 पर, सीडीपीओ कार्यालय में 9:20 पर, जीविका कार्यालय में 9:25 पर, पशुपालन कार्यालय में 9:30 पर झंडोत्तोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़े:पहली बार पटना के खादी मॉल में पहुंची तिरंगा साड़ी, खूब हो रही डिमांड

झंडोतोलन का समय किया गया निर्धारित
सुनील कुमार चांद ने बताया कि कुशल युवा में 9:35 मिनट पर, सीआरपीएफ कैंप घरों में 9:45 पर, जिला परिषद डाक बंगला में 9:55 पर, चकाई थाना में 10:00 बजे, रेफरल अस्पताल में 10:15 पर, वन क्षेत्र कार्यालय में 10:20 पर, बीआरसी कार्यालय में 10:30 पर, चंद्र मंडी थाना में 10:45 पर और पंचायत भवन बेरवारी में 11:00 बजे झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details