जमुई: बिहार केजमुई सदर अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत(Pregnant Woman died in jamui) के बाद परिजनों ने बवाल काटा. सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के चौधरिया गांव निवासी सुरेश किस्कू गर्भवती पत्नी को अस्पताल में बुधवार की शाम 4 बजे पहुंचा. जहां उसके साथ परिजन भी मौजूद थे. सदर अस्पताल में नर्स के द्वारा इलाज करवाने के लिए इलाजरत महिला को बेड दिया गया. जिसके बाद ही वहां तीन चार की संख्या में महिलाएं पहुंची और कहने लगी कि यहां पर अच्छा इलाज नहीं किया जा सकता. महिला को वहां से उठाकर उन महिलाओं ने परिजन के साथ निजी क्लीनिक में लेकर गए, जबकि ज्यादा पैसे नहीं होने की वजह से फिर से वापस सदर अस्पताल ही पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें-अररिया: अवैध क्लीनिक में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
पुलिस को परिजनों ने दी जानकारी:परिजन उक्त महिला के शव को लेकर सीधे थाना चले गए. वहां जाकर परिजनों ने थानाध्यक्ष से सारी बात बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. उसके बाद उन महिलाओं के उपर कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल इलाके में हंगामा किया. मृतक महिला की पहचान चौधरिया गांव निवासी सुरेश किस्कू की पत्नी सुरजमनि हेम्ब्रम के रुप में हुई है.