जमुईः बिहार के जमुई सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां जमकर हंगामा किया. मृतका की पहचान बरहट प्रखंड के देवाचक गांव निवासी गौतम दास की 35 वर्ष पत्नी रिंकू देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद अस्पताल प्रबंधक ने मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे लोगों को काफी समझाया बुझाया तब जाकर मामला शांत हुआ.
ये भी पढे़ंःJamui News: शराबी ने महिला के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
प्रसव के दौरान महिला की मौत:बताया जाता है कि रिंकू देवी को मंगलवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे सकुशल प्रसव के लिए जिले के सबसे बड़े अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल लाया गया था. जहां देर रात चिकित्सक के उपस्थित नहीं रहने पर नर्स द्वारा प्रसव कराया गया. जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि नवजात की हालत गंभीर होने पर उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में मंगलवार की रात चिकित्सक नहीं थे. जब प्रसूता को पीड़ा होने लगी तो कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा और वहां मौजूद नर्स के द्वारा प्रसव कराया गया. इस दौरान जच्चा की मौत हो गई.
"कल शाम को लाए थे प्रसव के लिए रात में 12 बजे के करीब प्रसव के दौरान मौत हो गई. ये तीसरा बच्चा था. कोई डॉक्टर नहीं था यहां. बाद में फोन करने पर एक डॉक्टर आईं और बोली जल्दी -जल्दी साईन करो खून लगेगा. तब तक उसका हालत खराब हो गया था, हिचकी लेने लगी, नर्स प्रसव करा थी, लापरवाही के कारण बेटी की मौत हो गई"-मृतका के परिजन