जमुई: जिले के बरहट एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड (Election in Barhat and Laxmipur Block) में पांचवे चरण में रविवार को मतदान(Polling in Fifth Phase) होगा. दोनों प्रखंडो में शान्तिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिसको लेकर जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जमुई प्रमोद कुमार मंडल ने चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- लंदन में वाइस प्रेसिडेंट की नौकरी छोड़ गांव लौटे रुमीन, अब पंचायत चुनाव में आजमाएंगे किस्मत
इस दौरान जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों को अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु निर्देश दिए. इसके साथ ही ईवीएम में खराबी की सूचना पर तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया, ताकि मतदान बाधित न हो. मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किए जाने या डराने धमकाने की सूचना प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई करें.