बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पांचवें चरण का रविवार को होगा मतदान, जमुई में तैयारियां पूरी - etv bharat

जमुई के बरहट एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड में रविवार को मतदान होगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. दोनों प्रखंडों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

तैयारियां पूरी
तैयारियां पूरी

By

Published : Oct 23, 2021, 9:57 PM IST

जमुई: जिले के बरहट एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड (Election in Barhat and Laxmipur Block) में पांचवे चरण में रविवार को मतदान(Polling in Fifth Phase) होगा. दोनों प्रखंडो में शान्तिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिसको लेकर जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जमुई प्रमोद कुमार मंडल ने चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- लंदन में वाइस प्रेसिडेंट की नौकरी छोड़ गांव लौटे रुमीन, अब पंचायत चुनाव में आजमाएंगे किस्मत

इस दौरान जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों को अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु निर्देश दिए. इसके साथ ही ईवीएम में खराबी की सूचना पर तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया, ताकि मतदान बाधित न हो. मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किए जाने या डराने धमकाने की सूचना प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई करें.

पुलिस अधीक्षक जमुई प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के द्वारा एरिया डोमिनेशन का कार्य किया जा रहा है. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.

किसी भी प्रकार कि दिक्कत होने पर जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06345-222012 और अतिरिक्त हंटिंग लाइन 06345-222132, 06345-222133, 06345-222134, 06345-222135 एवं 06345-222136 पर शिकायत की जा सकेगी. इसके अलावा प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. वहीं, बरहट प्रखंड में 9 जोनल दंडाधिकारी एवं 2 सुपर जोनल दंडाधिकारी तथा 13 जोनल दंडाधिकारी एवं 3 सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ें- फर्राटेदार ENGLISH बोलती हैं यह मुखिया, हाई प्रोफाइल नौकरी छोड़कर पंचायत को दी प्राथमिकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details