बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: चुनाव संपन्न करा कर लौट रही पुलिस जवानों से भरी बोलेरो पलटी, कई घायल - जमुई में पुलिस का एक्सीडेंट

जमुई में चुनाव संपन्न करा कर लौट रहे पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

jamui
पुलिसकर्मी की पलटी गाड़ी

By

Published : Nov 8, 2020, 3:15 PM IST

जमुई (झाझा): शनिवार को बिहार विधानसभा 2020 के आखिरी चरण का चुनाव संपन्न करवा कर लौट रहे पुलिस की बोलेरो गाड़ी अचानक पलट गई. जिससे झाझा थाना के पुलिसकर्मी घायल हो गये.

चुनावी डयूटी में थे तैनात
जानकारी के अनुसार बेतिया जिला के राननगर सहित अन्य जगहों पर झाझा पुलिस के एसआई, महिला कांस्टेबल और थाना मैनेजर को चुनावी डयूटी में लगाया गया था. जहां चुनाव संपन्न करवाने के बाद देर शाम को वे लोग एक जगह एकत्रित होकर सभी पुलिसकर्मी बोलेरो से वापस झाझा लौट रहे थे.

सड़क किनारे पलटी गाड़ी
तभी लगभग एक बजे रात में दलसिंहसराय के पास सामने से आती एक वाहन की लाईट पुलिसकर्मी के वाहन पर पड़ी. जिससे वाहन अचानक सड़क पर बने रोड ब्रेकर के उपर आ गयी और बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे पलट गयी. काफी देर तक सड़क पर वाहन पलटी पड़ी रही. जिसके बाद किसी तरह पुलिस ने दबे वाहन से ही झाझा पुलिस को सूचना दी.

अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना की जानकारी मिलने के बाद झाझा पुलिस ने उस क्षेत्र के पुलिसकर्मी को सूचना देते हुये मदद के लिये भेजा और झाझा से भी पुलिसकर्मी उक्त स्थल के लिए रवाना हुए. स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत वाहन में फंसे पुलिसकर्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

सिर में गंभीर चोट
झाझा पुलिस ने भी दलसिंहसराय पहुंचकर सभी पुलिस को झाझा लाकर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वाहन में बैठे एसआई शंकर दयाल राव, एसआई विजय कुमार को सिर में गंभीर चोट पहुंची है. इसके अलावे एसआई त्रिपुरारी यादव, झाझा थाना मैनेजर संतोष कुमार मंडल सहित तीन महिला कांस्टेबल को मामूली चोट लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details