जमुई: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) लागू है. इसके बाद भी शराब का धंधा थम नहीं रहा है. तस्कर दूसरे राज्यों से शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान तस्करी कर बिहार ला रहे हैं. एक ऐसे ही मामले में जमुई (Jamui) जिले की पुलिस ने 2800 लीटर स्प्रिट जब्त किया है. इसके साथ ही पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें-किस पर करें भरोसा! हाईटेक एंबुलेंस के अंदर का नजारा देख पुलिस के उड़े होश
जमुई जिले के चकाई में पुलिस ने चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बुढ़िया टांड़ होटल के समीप एक ट्रक में छिपाकर रखा 70 गैलन (2800 लीटर) स्प्रिट जब्त किया. मौके से चालक सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के सुनील प्रसाद, रहीम अंसारी और विनय कुमार, उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले के दिनेश चंद्र व नालंदा जिले के महेंद्र पासवान के रूप में की गई.