बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन: जमुई पुलिस मुख्यालय में बांटा गया राशन, लोगों के चेहरे खिले

देशव्यापी लॉक डाउन के बीच जमुई से पुलिस जवानों का अलग रूप सामने आया है. यहां पुलिस ने असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच राशन का वितरण किया.

By

Published : Mar 29, 2020, 1:06 PM IST

पुलिस ने लोगों के बीच बांटा राशन
पुलिस ने लोगों के बीच बांटा राशन

जमुई:कोरोना के खतरे को कम करने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन किया गया है. इस लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए एक ओर जहां पुलिस सड़कों पर पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस के जवान गरीब-असहाय लोगों तक राहत पहुंचाते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा रविवार की सुबह जमुई सदर थाने में देखने को मिला है.

सदर थाना में जरूरतमंद असहाय बिहारी मजदूरों के बीच पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष और एसडीपीओ रामपुकार सिंह, डीएसपी मुख्यालय लाल बाबू यादव, थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया.

जमुई से ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट

अपनी सैलरी से की लोगों की मदद

जानकारी के मुताबिक पुलिस एसोसिएशन के जवानों ने अपने वेतन से सदर थाना परिसर में 160 परिवारों को 20 किलों राशन सामग्री का वितरण किया. जिसमें चावल, दाल, आलू, प्याज, मसाला, तेल सहित अन्य घरेलू राशन की सामग्री की व्यवस्था की गई थी.

जरूरतमंदों के बीच बांटा गया राशन

डीएसपी मुख्यालय ने दी जानकारी
इस बाबत जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के 160 लोगों को चिन्हित किया गया था जो जरूरतमंद और दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूर थे. वैसे लोगों को पुलिस एसोसिएशन द्वारा ने राशन की सामग्री दी. साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने-अपने घरों में ही रहें. यदि किसी प्रकार की कोई कठिनाई हो तो तुरंत जिला प्रशासन के नंबर पर कॉल कर इसकी सूचना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details