बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: पुलिस ने 3 गांवों की दर्जनभर शराब भट्टियों को किया ध्वस्त, कारोबारी फरार - थानाध्यक्ष रवीन्द्र प्रसाद

बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन तस्करी का मामला सामने आता रहता है. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन गांवों की दर्जनभर शराब भट्टियों को ध्वस्त किया.

Demolished liquor furnaces
शराब भट्टियां ध्वस्त

By

Published : Sep 13, 2020, 5:39 PM IST

जमुई:जिले के लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस ने थानाध्यक्ष रवीन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सुदूर इलाकों में अवैध रूप से देशी महुआ शराब बनाने के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान को नजारी पंचायत के कुसीतरी, चौकिया वनवडीहवा सहित कई गांवों में चलाया गया. जहां महुआ शराब बनाने की दर्जन भर से अधिक भट्टियों को ध्वस्त किया गया.

दर्जनभर शराब भट्टियां नष्ट
वहीं, इस दौरान पुलिस को लगभग 1200 लीटर से अधिक शराब निर्माण के लिए जावा महुआ बरामद हुआ. हालांकि इस मामले में किसी भी कोरोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने बरामद जावा महुआ सहित उसको रखने के लिए उपयोग में लाए जा रहे प्लास्टिक के सैकड़ों गैलन को तोड दिया है. थानाध्यक्ष रवीन्द्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सुदूर इलाकों में अवैध रूप से देशी महुआ शराब बनाने का कारोबार जोर शोर से चल रहा है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक अवैध शराब निर्माण में लगे कारोबारी मौके से फरार हो गए. थानाध्यक्ष ने कहा कि घना जंगली क्षेत्र होने के कारण शराब माफियाओं को इसका फायदा मिल गया और फरार हो गए. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब निर्माण कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही कारोबार में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details