जमुई : जिले में पुलिसकर्मी ने एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. युवक का आरोप है कि पुलिस ने उससे नजराना मांगा था, जिसे देने से इनकार करने पर लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह घटना टाउन थाना क्षेत्र के पंचमंदिर के पास हुई. पीड़ित युवक गब्बर खान के अनुसार, वह चाय के दुकान पर खड़ा था और खून की जांच के लिए जाने वाला था. तभी बाइक सवार दो पुलिस वाले आए और पूछने लगा कि तुम शराब पीता है, रंगदार हो क्या तुम?
पीड़ित युवक और पुलिस का बयान पुलिस पैसे की मांग करने लगा
पीड़ित युवक ने बताया कि नहीं साहब, कभी-कभी ताड़ी पी लेते हैं. इतने में दोनों पुलिस वाले पैसे का डिमांड करने लगे. वहीं, पैसे देने से इनकार करने पर हाथापाई करने लगे. साथ ही बड़ा बाबू सिद्धेश्वर पासवान और एसआई मुकेश सिंह वहां आ गए और गाड़ी में बैठाकर थाना ले गए.
3-4 पुलिसकर्मियों ने की पिटाई
युवक के अनुसार, तीन-चार और पुलिस और एसआई मिलकर थाने के बरामदे में पीटने लगे. इसी बीच किसी ने कहा कि यहां तो कैमरा लगा है, अंदर ले जाओ. फिर अंदर ले जाकर बेरहमी से पिटाई की.
इमरजेंसी वार्ड में किया गया भर्ती
गंभीर रूप से घायल गब्बर को कोर्ट में पेश कर चलान हुआ, जिसे बाद में जेल भेजा गया. लेकिन, जेल में डॉक्टर ने जब जांच किया तो उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के कैदी वार्ड और फिर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवा दिया. यहीं से घायल ने अपना बेल भी करवाया.
पटना रेफर किया जाएगा
पुलिस की पिटाई से युवक के मुंह से ब्लड आ रहा है. पूरे शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान हैं. शरीर के नाजुक स्थानों पर भी चोट के निशान हैं. इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि चोट गंभीर है, अभी एक्सरे कराकर पटना रेफर किया जाएगा.
एसडीपीओ ने जांच की बात कही
पूरे मामले पर घायल युवक की पत्नी ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. घायल को देखने आए एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने काफी इंकार के बाद कहा कि मामले की जांच की जाएगी.
पहले भी पुलिसिया पिटाई से हो चुकी है मौत
सालों पहले जमुई टाउन थाना क्षेत्र के लखापूर में भी इसी प्रकार का मामला सामने आया था. मुन्ना सिंह नाम के युवक को एक मामले में पुलिस ने जेल में डाला था और थाने के अंदर उसकी बेरहमी से पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में दोषी पुलिसकर्मी अभी जेल में बंद हैं.