बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: रेल पुलिस को मिली सफलता, 19 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - जीआरपी थानाध्यक्ष श्री कांत रजक

जीआरपी थानाध्यक्ष श्रीकांत रजक और एएसआई सुदर्शन राम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर के पास से विदेशी शराब की 19 बोतलें पाई गई. जिसे जब्त कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर झाझा थाना भेज दिया गया.

विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 20, 2020, 7:11 PM IST

जमुई: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शाराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस की ओर से भी लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में रेल 19 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

विदेशी शराब की 19 बोतलें बरामद
रेल पुलिस ने गुरूवार की सुबह 18622 अप पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस से शराब के साथ एक तस्कर को एक नम्बर प्लेटफॉर्म पर उतरते ही धर दबोचा. विदेशी शराब की अवैध तस्करी करने वाले निखिल कुमार रावत साकिन मलयपुर चौबे टोला निवासी हैं. तस्कर जीआरपी थानाध्यक्ष श्रीकांत रजक को स्टेशन पर देखते ही भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन गाड़ी में भीड़ रहने की वजह से वह भाग नहीं पाया. तब तक श्रीकांत रजक और एएसआई सुदर्शन राम ने उसे बैग सहित गिरफ्तार कर लिया. बैग में विदेशी शराब की 19 बोतलें पाई गई. जिसे जब्त कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर झाझा थाना भेज दिया गया.

विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

तस्कर गिरफ्तार

  • जमुई रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता
  • 19 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
  • तस्कर की पहचान निखिल कुमार रावत के रुप में हुई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details