बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Crime: रितु सिन्हा हत्याकांड का दूसरा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बीते 9 अगस्त को जमुई में हुए रितु सिन्हा हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस हत्याकांड के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में रितु सिन्हा हत्याकांड के दूसरे आरोपी गिरफ्तार
जमुई में रितु सिन्हा हत्याकांड के दूसरे आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 11, 2021, 2:57 PM IST

जमुई: बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) जिले के चर्चित रितु सिन्हा हत्याकांड (Ritu Sinha Murder Case) में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लगातार छापेमारी कर रही हैं. मंगलवार को पुलिस (Jamui Police) ने इस कांड के मुख्य आरोपी टुनटुन यादव उर्फ टाइगर को मांगोबंदर से गिरफ्तार किया गया था. उसकी निशानदेही पर सदर थाने की पुलिस ने बुधवार को एक दूसरे आरोपी सुरजीत कुमार उर्फ सोनू यादव को थाना क्षेत्र के विट्ठलपुर से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:Jamui Crime: पहले 20 मिनट तक दमभर पीटा, फिर गोली मारकर की हत्या

गौरतलब है कि बीते 9 अगस्त को शहर के बाईपास रोड स्थित पंचानंद सिंह चौक के समीप टुनटुन यादव उर्फ टाइगर सहित 9 लोगों ने सुमन कुमार उर्फ रितु सिन्हा के साथ मारपीट की थी. बदमाशों से रितु सिन्हा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था. इसके बाद बदमाशों ने गोली मारकर रितु सिन्हा की हत्या कर दी थी.

इस मामले में मृतक रितु सिन्हा के पिता विनोद सिन्हा के बयान पर 9 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई.

बताया जा रहा है कि युवक की हत्या के बाद सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार और सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाते हुए अब तक इस मामले में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:Crime In Jamui: बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली, मौके पर ही मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details