बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः समन्वय समिति की बैठक का आयोजन, पुलिस और मीडियाकर्मियों को किया गया सम्मानित - आपसी सौहार्द्र से ही स्वस्थ समाज का निर्माण

बैठक में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी, बुद्धिजीवी, समाजसेवी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामूलहक मेंगनू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा आपसी सौहार्द्र से ही स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है.

jamui
jamui

By

Published : Feb 8, 2020, 8:37 AM IST

जमुईः जिले के टाउन थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामूलहक मेंगनू की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें मीडियाकर्मी, बुद्धिजीवी, समाजसेवी और पुलिस पदाधिकारियों को अच्छे कामों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

'आपसी सौहार्द्र से ही स्वस्थ समाज का निर्माण'
बैठक में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी, बुद्धिजीवी, समाजसेवी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामूलहक मेंगनू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा आपसी सौहार्द्र से ही स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है. उन्होनें जिले के सभी लोगों को दुर्गा पूजा, मुहर्रम, दिपावली, काली पूजा, सरस्वती पूजा इत्यादि पर्व के दौरान शांतिपूर्ण माहौल विकसित करने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया.

समन्वय समिति की बैठक का आयोजन

'अफवाह से बचें लोग'
एसपी ने कहा असमाजिक तत्व त्योहार के दौरान अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का काम करते हैं. इसलिए अफवाह से बचे और आपसी भाईचारे के साथ पर्व त्योहार का आनंद ले. जिससे समाज में नफरत फैलाने वाले लोगों को बढ़ावा नहीं मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details