जमुई (झाझा): मंगलवार को जमुई में भाकपा माले के संस्थापक और प्रथम महासचिव चारू मजूमदार का 48वां शहादत दिवस मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान दो मिनट का मौन भी रखा. बता दें कि झाझा प्रखंड के बाराकोला पंचायत के घोरमारा गांव समेत कई पंचायतों में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य और बाराकोला पंचायत के मुखिया रमेश यादव की अध्यक्षता में प्रखंड के कई पंचायतों एवं गांवों के ब्रांच स्तर पर किया.
इस दौरान कॉमरेड चारू मजूमदार को याद करते हुए आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने कहा कि पार्टी के पहले संस्थापक चारू मजूमदार गरीबों के हक और अधिकार के लिए लड़ते रहे. उन्होंने कहा कि चारू मजूमदार के अधूरे सपनों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर उपस्थित भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य कंचन रजक ने कहा कि जुलाई महीने का राशन अब तक वितरण नहीं किया गया है. सरकार और डीलर संघ के बीच की लड़ाई आज यहां की गरीब जनता भुगत रही है. कंचन रजक ने कहा कि यदि शीघ्र वितरण नहीं किया गया तो भाकपा-माले आंदोलन करेगी.