बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: मवेशी चराने का विरोध करने पर दबंगों ने दलित नाबालिग युवक को पीटा - जमुई में नाबालिग युवक की पीटाई

जमुई में मवेशी चराने का विरोध करने पर दबंगों ने एक दलित नाबालिग युवक की पिटाई कर दी. घायल युवक को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.

jamui
मवेशी चराने का विरोध करने पर दबंगों ने दलित नाबालिग युवक को पीटा

By

Published : Aug 2, 2020, 9:24 PM IST

जमुई:सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में दबंगों ने एक दलित नाबालिग युवक के साथ मारपीट की. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मवेशी चराने को लेकर पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार सदस्य थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी साधु पासवान का 15 वर्षीय नाबालिग बेटा जूनियर पासवान अपने घर के पास था. तभी बगल के ही दबंग प्रवृत्ति के अजय यादव ने जबरन उसके खेतों में मवेशी को घुसा दिया. वहीं जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो, अजय यादव, बबलू यादव और डब्ल्यू यादव ने मिलकर नाबालिग की लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटाई कर दी.

इमरजेंसी वार्ड में भर्ती
इसकी वजह से नाबालिग बुरी तरह से घायल हो गया. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है. जबकि परिजनों ने आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी थाने में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details