जमुई(झाझा): जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जिससे चारों तरफ डर का माहौल बना हुआ है. निजी अस्पतालों के डॉक्टर सेवा नहीं दे रहे हैं. क्लिनिक पर ताले जड़े हुए हैं. ऐसे में सामान्य मरीजों को परेशानी हो रही है. इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
जमुईः नहीं खुल रहे निजी क्लिनिक, सामान्य मरीज हैं परेशान - jhajha co
झाझा में कोरोना के डर से निजी क्लिनिक के डॉक्टर सेवा नहीं दे रहे हैं. जिससे सामान्य मरीज और उनके परिजन परेशान हैं. सीओ ने कहा कि इस संबंध में डॉक्टरों से संपर्क किया जाएगा.
सामान्य मरीज हैं परेशान
इधर बिहार खुदरा बिक्रेता संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव केशरी, बीजेी के पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश कुमार, व्यवसायी दयाशंकर बरनवाल, विजय अग्रहरी सहित अन्य लोगों ने कहा कि झाझा के निजी क्लिनिक के ज्यादातर डॉक्टर बाहर से आकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. डॉक्टरों ने यहा कमाई कर घर भी बना लिए. लेकिन संटक के समय में जब मरीजों को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत हैं. तब वो क्लिनिक पर ताला जड़ कर फरार है. उन्हें क्लिनिक खोलकर मरीजों की सेवा करनी चाहिए.
डॉक्टरों से संपर्क करेंगे सीओ
वहीं, झाझा के सीओ अमित रंजन ने बताया कि निजी क्लिनिक के डॉक्टरों से संपर्क कर सेवा देने का कहा जाएगा. उन्हेंने कहा कि ऐहतियात बरतते हुए मरीजों को देखना चाहिए. इससे सामान्य मरीजों और उनके परिजनों को परेशान नहीं होने पड़ेगा.