जमुई: सिकंदरा विधानसभा के अलीगंज के सोनखार में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरएलएसपी उम्मीदवार नंदलाल रविदास के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. ओवैसी के साथ ही आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी मंच से लोगों को संबोधित किया. और पार्टी प्रत्याशी के लिए जनता से वोट करने की अपील की.
ख्वाब देख रहे हैं कांग्रेस के लोग, जनता के पास उपेंद्र कुशवाहा सबसे बेहतर विकल्प-औवेसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जमुई के सिकंदरा विधानसभा के अलीगंज में चुनावी सभा को संबोधित किया. सोनखार में असदुद्दीन ओवैसी के साथ आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे.
1
ओवैसी की बड़ी बातें
- आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने देश में राज किया, लेकिन मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया.
- बीजेपी ने भी देश का विकास होने नहीं दिया.
- 15 साल आरजेडी और 15 साल एनडीए गठबंधन की सरकार रही इसके बावजूद बिहार में विकास नहीं हो पाया.
धुंआधार चुनाव प्रचार
सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में 28 अक्टूबर को वोटिंग है. मतदान से पहले जनता के बीच जाकर वोट मांगने का सिलसिला जो चला था वो अब अपने चरम पर है. पार्टियां एक दूसरे को शह और मात देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. लिहाजा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की झड़ी लगा रहे हैं.