जमुई:बिहार के जमुई जिले में जमीन विवाद (Land Dispute) में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौतहो गयी जबकि एक घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल झाझा भेज दिया गया है. एक व्यक्ति ने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना सिमुलतला थाना क्षेत्र के गादी टेलवा गांव की बताई जा रही है.
बताया जाता है कि 50 वर्षीय राजकुमार कुशवाहा अपने बेटे और भतीजे के साथ अपना खेत जोतने के लिए जा रहे थे. तभी पूर्व से घात लगाकर बैठे उनके गोतिया ने तीनों पर हमला कर दिया. उन्हें बेहरहमी से पीट दिया. इसमे राजकुमार की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-Jamui News: जमीन विवाद में धारदार हथियार से हमला, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
मृतक राजकुमार कुशवाहा के छोटे बेटे नन्दलाल कुमार ने बताया कि गांव के ही उसके गोतिया गोरेलाल महतो उर्फ प्रमोद महतो और मेरे पिता के बीच पिछले दो वर्षों से दो बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. यह मामला अभी भी जमुई कोर्ट में लंबित है.
सोमवार की सुबह उसके पिता एवं चचेरा भाई विकास कुमार हल-बैल लेकर दूसरा खेत जोतने के लिए गोरी बहियार जा रहा थे. तभी पूर्व से घात लगाये गोरेलाल महतो सहित कुल 8-10 लोगों ने तीनों पर हमला कर दिया. सभी हमलावर हथियारों से लैस थे.