जमुई: बिहार के जमुई(Jamui) जिले में सड़क दुर्घटना (Road Accident) में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी पप्पू कुमार यादव और घायल सीआरपीएफ जवान कृष्ण कुमार के रूप में हुई है. घटना चकाई देवघर मुख्य मार्ग स्थित चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के आसहना गांव की है.
ये भी पढ़ें-स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, बेटे की मौत, पिता-बेटी की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार उक्त दोनों बाइक के जरिए देवघर से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान शनिवार की रात 8 बजे के करीब चकाई देवघर मुख्य मार्ग स्थित चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के असहना गांव के समीप उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई. इस सड़क हादसे में पप्पू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और सीआरपीएफ जवान कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना चंद्रमंडीह थाने को दी गई.