बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक की मौत, 1 घायल - सड़क हादसा

जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के सरोंन बक्सीला पथ पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति मौके पर मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

परिजन
परिजन

By

Published : Apr 13, 2021, 6:42 PM IST

जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र के सरोंन बक्सीला पथ पर प्रधान प्लांट के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी और दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी.

ये भी पढ़ें: दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की भागलपुर में इलाज के दौरान मौत

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार चकाई थाना क्षेत्र के बालागोजी गांव निवासी गोपाल पासवान और चतरो थाना क्षेत्र के लताकी गांव निवासी प्रयाग पासवान चतरो हटिया से बकरा खरीदकर लौट रहे थे. तभी प्रधान प्लांट के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी. जिससे गोपाल पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि प्रयाग पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, दुर्घटना में मौत की सूचना मिलने पर मृतक के पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details