जमुई: जिले के चकाई इलाके के बरमोरिया हिंडोला जंगल में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने और एक के घायल होने की खबर है.
जमुई: नक्सली और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर - Naxalite death
नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे एसएसपी राजेश रंजन ने इसकी पुष्टि की है. सूत्रों की माने तो सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
सूत्रों की माने तो सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. वहीं, औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के लंगूराही गांव के दक्षिण पहाड़ी क्षेत्र से भी पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ की खबर आई है. नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे एसएसपी राजेश रंजन ने इसकी पुष्टि की है.
एएसपी ने बताया कि जंगली क्षेत्रों में जवानों के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था और इसी दौरान नक्सलियों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई. नक्सलियों के हमले के बाद जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है और फायरिंग जारी है.