बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई से एक नक्सली गिरफ्तार, चोरमारा की पहाड़ी पर मना रहे थे शहीद सप्ताह - जमुई से नक्सली गिरफ्तार

जमुई में चोरमारा गांव की भरारी पहाड़ी से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. नक्सली उमेश कोड़ा के पास से दो पिस्टल और दस जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

नक्सली गिरफ्तार
नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Aug 4, 2021, 11:02 PM IST

जमुईः जिले के बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा गांव से सटे भरारी पहाड़ (Bharari Mountain) से एक नक्सली (Naxalite) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सली उमेश कोड़ा दो पिस्टल, दस जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ. बरामद पिस्टल मुंगेर निर्मित बताया जाता है. एएसपी सुधांशु कुमार ने बताया कि नक्सली दस्ते में शीर्ष नक्सली प्रवेश दा, अरविंद यादव और बालेश्वर कोड़ा भी शामिल था.

यह भी पढ़ें- Saran News: छत्तीसगढ़ की युवती रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार, नक्सली होने का संदेह

पुलिस ने बतया कि नक्सली शहीद सप्ताह मनाने जुटे थे. इस बात की भनक पुलिस को लग गई. जिसके एएसपी के नेतृत्व में सुरक्षाबलों द्वारा उक्त जगह पर छापेमारी की गई. इस दौरान वहां से कुछ नक्सली फरार हो गए लेकिन एक हत्थे चढ़ गया.

अभियान दल में बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, बरहट सीआरपीएफ 215 बटालियन के सहायक कमांडेंट आलोक राज, भीमबांध सीआरपीएफ (CRPF) 215 के सहायक कमांडेंट अरविंद राय, एसटीएफ (STF) के पुअनि अरविंद कुमार एवं नक्सल टेक्निकल सेल के सदस्य शामिल थे. वहां से 2 कंट्री मेड पिस्टल, 2 मैगजीन, दस जिंदा कारतूस, एक लोहे की कढ़ाई, एक लोहे का झंझरा बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें- नक्सली हमले को लेकर जमालपुर स्टेशन पर हाई अलर्ट, सुरक्षा चाक चौबंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details