जमुई: सदर अस्पताल परिसर स्थित संवाद कक्ष में परिवार नियोजन अंतर्गत मिशन परिवार विकास पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी ने दीप जलाकर किया. इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गई.
जमुई: मिशन परिवार विकास के तहत एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन, दी गई कई जानकारी - Media workshop organized in Sadar Hospital
परिवार नियोजन अंतर्गत मिशन परिवार विकास अभियान के तहत एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गई.
कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी ने कहा कि मिशन परिवार विकास में पुरुष और महिला की समान रूप से सहभागिता होनी चाहिए. यहां लोगों को परामर्श के साथ नि:शुल्क गर्भ निरोधक साधनों को उपलब्ध करवाया जाएगा. हालांकि अस्पतालों में नसबंदी के अलावा परिवार नियोजन के और भी विकल्प मौजूद हैं. इसलिए परिवार नियोजन के उपायों में अपनी रूचि के अनुसार लोग विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं.
'हो सकेगा जनसंख्या नियंत्रण'
इसके अलावा सिविल सर्जन ने कहा कि परिवार नियोजन के लिए स्थायी और अस्थायी दोनों तरह की सुविधाएं उपलब्ध है. लोगों को इसका चयन करना चाहिए ताकि जनसंख्या नियंत्रण हो सके. इस कार्यशाला के मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. नौशाद अहमद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विमल चौधरी, डीपीएम सुधांशु लाल और केयर इंडिया के मुकेश कुमार सिंह सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.