बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोरे में मिला बुजुर्ग का शव, हाथ-पैर कटा हुआ, सिर गायब - सिर कटा शव बरामद

जमुई के चरकापत्थर थाना क्षेत्र (Charkapathar Police Station) से बोरे में बंद एक बुजुर्ग का शव पाया गया है. बुजुर्ग का हाथ-पैर कटा हुआ है. चौकाने वाली बात तो यह है कि अपराधियों ने पहचान छिपाने के लिए सिर को धड़ से अलग कर गायब कर दिया है.

शव बरामद
शव बरामद

By

Published : Jul 23, 2021, 12:20 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई (Jamui) जिले में एकक्षत-विक्षत अवस्था में बुजुर्ग का शव बरामद किया (Old Man Dead Body Found) गया है. मृतक बुजुर्ग की पहचान बाघाकेवाल निवासी पलकधारी यादव उर्फ पालो यादव (70 वर्ष) के रूप में हुई है. बता दें कि शव को बोरे में बंद कर फेंका गया था.

इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में वकील के बेटे की हत्या, शव निर्माणाधीन मकान में फेंका

घटना चरकापत्थर थाना क्षेत्र (Charkapathar Police Station) के बाघाकेवाल के जोरिया के समीप की है. परिजनों ने बताया कि मृतक पालो यादव सोमवार को ही घर से निकले था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. वहीं गुरुवार की देर रात जोरिया में बोरे में बंद लाश की सूचना मिली. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोलकर देखा तो बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ था. हाथ-पैर को बेरहमी से काटकर अलग कर दिया गया था. इसके साथ ही शव की पहचान छिपाने के लिए सिर को धड़ से अलग कर घटनास्थल से गायब कर दिया गया था. इसके बाद परिजनों ने कपड़े और घड़ी के आधार पर शव की पहचान की.

ये भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग में बड़ा भाई लड़की लेकर हुआ फरार, तो अपराधियों ने छोटे भाई की ही कर दी हत्या

पुलिस मृतक बुजुर्ग के सिर की खोजबीन में जुटी है. दूसरी और ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पालो यादव परिवार के साथ बघाकेवाल में रहते थे. जबकि उनके तीनों बेटे बाहर रहकर मजदूरी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details