जमुई:पुलिस कप्तान प्रमोद मंडल के निर्देश पर चकाई और चंद्रमंडीह पुलिस ने समकालीन अभियान चलाया. जिसमें अलग-अलग गांव से कुल 9 वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
लंबे समय से थे फरार
चकाई पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी बख्शीला निवासी दिनेश्वर यादव, मुनेश्वर यादव, सुरेश यादव, छोटन यादव और जीना यादव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बिंझा गांव से सरजू हंसदा और महारायडीह गांव से अरविंद पुजहर को गिरफ्तार किया गया है.
कोविड-19 की हुई जांच
इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सभी वारंटी को कोविड-19 जांच के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया था. जिसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी अभियान में निरीक्षक मदन पासवान और और बीएमपी के जवान शामिल थे.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा. दूसरी ओर चंद्रमंडीह पुलिस ने थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में समकालीन अभियान के तहत फरार वारंटी पांडू पासवान को करहरीताड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.