बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या - जमुई क्राइम न्यूज

मगही टोला धावातरी में वार्ड सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने 7 गोली मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी है. घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है.

गोली मारकर हत्या
गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 8, 2021, 11:19 AM IST

जमुई:बिहारपंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद अब जनप्रतिनिधियों की हत्याका दौर शुरू हो गया है. अभी कुछ दिन पहले ही हुई अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत के मुखिया प्रकाश महतो की हत्या (Mukhiya Shot dead in Jamui) की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी, कि दूसरी घटना में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मगही टोला धावातरी में वार्ड सदस्य के पति राजकुमार यादव की हत्या (Ward Member Husband Shot Dead In Jamui) कर दी गई. अपराधियों ने राजकुमार यादव को कुल 7 गोलियां मारी है.

इसे भी पढ़ें:मंत्री जयंत राज ने मुखिया के परिजनों से मुलाकात की, कहा- हत्या में शामिल दोषी बचेंगे नहीं

कुछ दिनों पहले ही पंचायत चुनाव में राजकुमार यादव की पत्नी वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव जीती थी. राजकुमार यादव का चुनाव के समय से ही उम्मीदवारों के साथ विवाद चला रहा था. वहीं मंगलवार की रात 9:00 बजे के करीब एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें फोन कर मगही टोला धावातरी में इलाज कराने के बहाने बुलाया गया. जहां पहुंचते ही अंधाधुंध गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि राजकुमार यादव ग्रामीण चिकित्सक थे.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:जमुई में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या पर उपेन्द्र कुशवाहा ने जताई संवेदना, पीड़ित के घर पहुंचकर दी सांत्वना

घटना के बाद लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, लगातार जनप्रतिनिधियों की हत्या होने से अन्य जनप्रतिनिधियों में भी दहशत व्याप्त है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details