बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: नए साल में भीमबांध पर्यटक स्थल पर पिकनिक मनाने पहुंचे पर्यटक, गर्म जल कुंड में किया स्नान

नए साल के आगमन पर लोग अपने-अपने तरीके से जश्न मना रहे हैं. ऐसे में 'भीमबांध पर्यटक स्थल' नए साल के दिन सबसे अधिक भीड़ देखी गई. लोगों ने नए साल के पहले दिन कड़ाके की ठंढ़ के बीच इस पर्यटक स्थल पर प्राकृतिक रूप से पहाड़ से निकल रहे गर्म जल का भरपूर आनंद लिया.

jamui
भीमबांध पर्यटक स्थल पर जश्न मनाते पर्यटक

By

Published : Jan 1, 2020, 10:25 PM IST

जमुई:देश में नए साल का आगाज हो चुका है. हर तरफ लोग अलग-अलग तरीके से नए साल का जश्न मना रहे हैं. जमुई में वैसे तो बहुत सारे पर्यटक स्थल और पिकनिक स्पॉट हैं. लेकिन 'भीमबांध पर्यटक स्थल' की बात निराली है. ऐसे में लोगों ने नए साल के पहले दिन कड़ाके की ठंढ़ के बीच पर्यटक स्थल भीमबांध में प्राकृतिक रूप से पहाड़ से निकल रहे गर्म जल का भरपूर आनंद लिया.

नए लुक में बना भीमबांध पर्यटक स्थल
जमुई के पतनेश्वर, गिद्धेश्वर जन्मस्थान, कुंड़धाट, गढ़ी डैम, नागी नकटी डैम पर सुबह से ही लोग नए साल के पहले दिन लोगों ने जश्न मनाया. लोगों ने पूजा-अर्चना के साथ-साथ पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर नए साल का जश्न मनाया. वहीं, अगर बात की जाए जमुई और मुंगेर जिले के बॉर्डर इलाके पर बने भीमबांध पर्यटक स्थल पिकनिक स्पॉट की. तो यह स्पॉट सबसे अलग और नए लुक में बना है. इस पर्यटक स्थल पर नए साल के दिन सबसे अधिक भीड़ देखी गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट


गर्म पानी का आनंद लेने पहुंचे पर्यटक
बता दें कि जमुई-मुंगेर के एनएच-333 पर लक्ष्मीपुर और गंगटा के बीच घने जंगल में भीमबांध गर्म पानी की धारा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. खासकर ठंड के दिनों में लोग यहां गर्म पानी का आनंद लेने पहुंचते हैं. इस बांध की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां हर समय पहाड़ी की तलहटी से गर्म पानी निकलता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details