जमुई:बिहार के जमुई जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही (Negligence Of Primary Health Center) देखने को मिली है. जहां अस्पताल में मरीजों को बेड की जगह जमीन पर ही लिटा कर इलाज किया जा रहा है. पीएचसी में बंध्याकरण शिविर आयोजन (Sterilization Camp In PMCH) कर महिलाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जहां महिलाओं का बंध्याकरण कर कड़ाके की ठंड में बेड की जगह जमीन पर ही लिटा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:पटना में सड़क पर खड़ी एंबुलेंस में हुआ नेत्रदान, स्वास्थ्य विभाग ने गठित की जांच टीम
मामला खैरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें 33 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया. जहां गोली पंचायत समेत कई गांव की महिलाएं ऑपरेशन कराने पहुंची. लेकिन अस्पताल में इन महिलाओं को इंजेक्शन देकर जमीन पर लिटा दिया गया. इस कड़ाके की ठंड में मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. साथ ही साथ महिलाओं के साथ आए परिजनों के लिए भी किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.