जमुईः जिले (Jamui) के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढांड गांव में दहेज में स्कॉर्पियो नहीं दिए जाने पर ससुराल वालों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या (Dawry Murder) कर दी. घटना की जानकारी के बाद ससुराल वाले घर में ताला लगा कर मौके से फरार हो गए. परिजन के मुताबिक गले में फंदा डाल कर शव को फंदे से लटकाकर उसे आत्महत्या बताने की कोशिश की गई.
यह भी पढ़ें- पहले किया बहू का कत्ल, अब मायके वालों को दे रहा ये धमकी
बताया जाता है कि सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में कार्यरत महिसोडी चौक निवासी सोनू राम अपनी 22 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी की शादी 2017 में सदर प्रखंड क्षेत्र के ढांड गांव निवासी इंद्रदेव राम के पुत्र विपिन कुमार के साथ की थी. उस दौरान सोनू राम ने अपने अनुसार दहेज भी दिया था.