जमुई(झाझा):मुंगेर प्रक्षेत्र डीआईजी मो. शफीउल हक ने बुधवार को झाझा एसडीपीओ कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण करते हुये पंजियों की जांच की. इस दौरान डीआईजी ने झाझा पुलिस अनुमंडल के अंतगर्त आने वाले झाझा, सिमुलतला, सोनो, चरकापत्थर, चकाई और चंद्रमंडी थानों में लंबित पड़े मामलों की जानकारी ली. मौके पर जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल, झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-BJP सांसद विवेक ठाकुर ने किया टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण, लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की
एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण
डीआईजी ने विभिन्न थानों में लंबित मामलों में अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से संबंधित मामलों की जानकारी ली. जांच के दौरान कई मामलों में अनियमितता से लेकर लापरवाही जैसे मामले डीआईजी के सामने आए.
इस दौरान कई ऐसे मामले भी डीआईजी के सामने आये जो लगभग 20 साल से लंबित पड़े हुये थे. जिस पर संज्ञान लिया ही नहीं गया. वहीं, कई ऐसे मामले भी पाए गए, जिस पर केस के आईओ की ओर से मामले के निष्पादन में लापरवाही बरती गई है.