जमुईः सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया है कि जमुई के जिला चिकित्सालय में चार वेंटिलेटर हैं. लेकिन एक भी टेक्नीशियन नहीं है. इससे जमुईवासियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि जमुई में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लोग इसकी चपेट में भी आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में 67 मौत, 11801 नए केस, पटना HC में कोरोना मामले को लेकर होगी सुनवाई
पहले भी दी गई है सूचना
सांसद चिराग पासवान ने पत्र में लिखा है कि, टेक्नीशियन के नहीं होने की जानकारी पहले भी बैठकों में दी गई है. लेकिन कोई पहल नहीं हुई. जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने भी प्रशासन को इसकी सूचना दी, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
यथाशीघ्र टेक्नीशियन कराएं मुहैया
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा कि महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यथाशीघ्र टेक्नीशियन मुहैया कराने की कृपा की जाए.