बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सांसद चिराग पासवान ने CM को लिखा पत्र- 'जमुई में है चार वेंटिलेटर, टेक्नीशियन एक भी नहीं'

जमुई में चार वेंटिलेटर हैं. लेकिन एक भी टेक्नीशियन नहीं है. इससे जमुई के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

By

Published : Apr 27, 2021, 1:44 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 2:35 PM IST

जमुईः सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया है कि जमुई के जिला चिकित्सालय में चार वेंटिलेटर हैं. लेकिन एक भी टेक्नीशियन नहीं है. इससे जमुईवासियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि जमुई में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लोग इसकी चपेट में भी आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में 67 मौत, 11801 नए केस, पटना HC में कोरोना मामले को लेकर होगी सुनवाई

पहले भी दी गई है सूचना
सांसद चिराग पासवान ने पत्र में लिखा है कि, टेक्नीशियन के नहीं होने की जानकारी पहले भी बैठकों में दी गई है. लेकिन कोई पहल नहीं हुई. जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने भी प्रशासन को इसकी सूचना दी, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

चिराग का पत्र

यथाशीघ्र टेक्नीशियन कराएं मुहैया
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा कि महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यथाशीघ्र टेक्नीशियन मुहैया कराने की कृपा की जाए.

जमुई में भी लगे ऑक्सीजन प्लांट
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि जमुई में ऑक्सीजन की कमी है. इस कारण मेरे लोकसभा क्षेत्र जमुई को भी एक ऑक्सीजन प्लांट का लाभ दिया जाए. चिराग पासवान ने कहा है कि करोना काल में ऑक्सीजन के बढ़ते संकट को देखते हुए केंद्र सरकार की घोषणा के मुताबिक पूरे देश में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पीपीई किट पहन देर रात कोविड वार्ड में अचानक घुस गए DM, नहीं पहचान सके डॉक्‍टर व कर्मी

यह भी पढ़ें- गोपालगंज: 2 घंटों से इमरजेंसी वार्ड में इलाज ठप, अबतक 2 मरीजों की मौत

यह भी पढ़ें- बिहार में लॉकडाउन की मांग पर बोले मांझी- AC वाले लोग नहीं समझते हैं मजदूरों की मजबूरी

Last Updated : Apr 27, 2021, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details