जमुईःलोजपा में चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग के बीच चल रहीकलह पर प्रदेश में राजनीती तेज हो गई है. गया से आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने एलजेपी विधायक और राम विलास पासवान के भाई पशुपति पारस को राजद में आने का खुला निमंत्रण दिया है. जिसके बाद जमुई से आरजेडी विधायत विजय प्रकाश ने कुमार सर्वजीत की बात का समर्थन करते हुए एनडीए पर हमला बोला है और पशुपति पारस के साथ-साथ रामविलास पासवान को भी को राजद में शामिल होने की सलाह दे डाली.
'एलजेपी को चिराग ने हाइजैक कर लिया है'
आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि सर्वजीत पासवान बहुत ही मजबूत और जमीनी नेता है. वो दलितो और शोषितों के संघर्ष को करीब से देखे हैं. इसलिए एलजेपी पशुपति पारस के घुटन को वो महशूश कर रहे हैं. रामविलास पासवान का परिवार पशुपति पारस के साथ खिलवाड़ कर रहा है. विजय प्रकाश ने कहा कि एलजेपी के अंदर खुद रामविलास पासवान की भी नहीं चल रही है. पूरी पार्टी को चिराग पासवान ने हाइजैक कर लिया है.