बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP में कलह! राजद ने रामविलास और पशुपति पारस को RJD में आने की दी सलाह - RJD MLA Kumar Sarvajit

राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि रामविलास पासवान और पशुपति पारस दोनों ही दलितों और शोषितों की लड़ाई लड़ते रहे हैं. यदि उन्हें चिराग पासवान काम करने नहीं दे रहे हैं तो उनके लिए राजद का दरवाजा हमेशा खुला है.

जमुई

By

Published : Nov 1, 2019, 3:25 PM IST

जमुईःलोजपा में चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग के बीच चल रहीकलह पर प्रदेश में राजनीती तेज हो गई है. गया से आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने एलजेपी विधायक और राम विलास पासवान के भाई पशुपति पारस को राजद में आने का खुला निमंत्रण दिया है. जिसके बाद जमुई से आरजेडी विधायत विजय प्रकाश ने कुमार सर्वजीत की बात का समर्थन करते हुए एनडीए पर हमला बोला है और पशुपति पारस के साथ-साथ रामविलास पासवान को भी को राजद में शामिल होने की सलाह दे डाली.

'एलजेपी को चिराग ने हाइजैक कर लिया है'
आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि सर्वजीत पासवान बहुत ही मजबूत और जमीनी नेता है. वो दलितो और शोषितों के संघर्ष को करीब से देखे हैं. इसलिए एलजेपी पशुपति पारस के घुटन को वो महशूश कर रहे हैं. रामविलास पासवान का परिवार पशुपति पारस के साथ खिलवाड़ कर रहा है. विजय प्रकाश ने कहा कि एलजेपी के अंदर खुद रामविलास पासवान की भी नहीं चल रही है. पूरी पार्टी को चिराग पासवान ने हाइजैक कर लिया है.

'राजद का दरवाजा हमेशा खुला है'
विजय प्रकाश ने पशुपति पारस के साथ-साथ रामविलास पासवान को भी राजद में आने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान और पशुपति पारस दोनों ही दलितों और शोषितों की लड़ाई लड़ते रहे है. यदि उन्हेंने चिराग पासवान काम करने नहीं दे रहे हैं तो उनके लिए राजद का दरवाजा हमेशा खुला है.

आरजेडी विधायक विजय प्रकाश के खास बातचीत

'एलजेपी का कर देंगे बीजेपी में विलय '
बता दें कि गया से राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा था कि रामविलास पासवान और पशुपति पारस के बाद चिराग भाजपा में पार्टी का विलय कर देंगे. रामविलास पासवान कभी भी भाजपा के साथ जाने को तैयार नहीं थे. चिराग पासवान अपनी जीद पर एनडीए के साथ गठबंधन किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details