जमुई:जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लुरंबा चौक पर दबंगों द्वारा घर में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.
जमुई: दबंगों ने घर में घुसकर की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस - jamui crime news
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ दबंगों ने एक घर में जबरन घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट की. इस मामले में पुलिस का कहना है कि थाने में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जबरन घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सिकठिया निवासी गौरीशंकर यादव और जलधर यादव के बीच बहुत दिनों से जमीन का विवाद चल रहा है, जो न्यायालय में लंबित है. गौरीशंकर यादव लुरंबा चौक पर घर बनाकर आटा चक्की का काम करते हैं. शुक्रवार की रात जलधर यादव के पुत्र संजय यादव और उसके परिवार के कुछ सदस्य गौरीशंकर यादव के घर में जबरन घुसे और गौरीशंकर यादव और उसकी पत्नी सहित अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की.
दबंगों ने छत परे लगे करकट को तोड़ा
मारपीट का विरोध करने पर दबंगों ने उसके घर की छत पर लगाए गए करकट को तोड़फोड़ दिए. साथ ही घर में रखे बक्से में लगाए गए ताले को तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान भी लूट लिया. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, हालांकि पीड़ित पक्ष की ओर से स्थानीय थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.