बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: छात्र की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने चौकीदार पर लगाया आरोप - घंटो जाम

जमुई के बेलाटांड गांव निवासी सुभाष यादव की गला रेतकर दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मृतक के शव को लेकर झाझा के सोंहजाना मोड़ कर्पूरी चौक पर घंटो जाम कर दिया.

आक्रोशित परिजनों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 12, 2019, 6:30 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 7:58 PM IST

जमुई: जिले में आए दिन अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. ताजा मामला झाझा थाना क्षेत्र के रजला कला पंचायत के बेलाटांड गांव की है. जहां कुछ अपराधियों ने एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. नाराज लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

परिजनों ने की जमकर नारेबाजी

बता दें कि रजला कला पंचायत के बेलाटांड गांव निवासी सुभाष यादव की गला रेतकर दिन-दहाड़े हत्या कर दी गयी. मृतक देवघर में रहकर पढ़ाई करता था. युवक छठ पूजा में अपने घर आया था. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को लेकर झाझा के सोंहजाना मोड़ कर्पूरी चौक पर घंटों जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन और झाझा डीएसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के चौकीदार और उसके परिजन पर लगाया है.

नाबालिग छात्र की गला रेतकर हत्या

विधायक ने मुआवजा देने का दिया भरोसा
घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी विधायक रविन्द्र यादव और झाझा थाना अध्यक्ष अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता और मुआवजा देने का भरोसा दिया है. एसडीओ लखिन्द्र पासवान (झाझा) ने बताया की मामले की गहराई से जांच की जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ ने बताया कि अपराधी को चिन्हित कर लिया गया है. जिसमें पुलिस की तरफ से त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

आक्रोशित परिजनों ने किया प्रदर्शन
Last Updated : Nov 12, 2019, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details