बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: ईंट भट्ठा पर हादसा, मिट्टी धंसने से नाबालिग की मौत - Brick kiln

घटना के संबंध में मृतक की मां मुन्नी देवी ने बताया कि घटना के समय उनकी बेटी ईंट बनाने की तैयारी के लिए मिट्टी खुदाई कर रही थी, तभी उपर से मिट्टी का धंस गई. जिसमें दबने से उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.

Jamui
ईट भठ्ठे पर मिट्टी में दबने से नाबालिग बच्ची की हुूई मौत

By

Published : Feb 6, 2021, 3:50 PM IST

जमुई: नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुऐ जिले में कई ईंट भट्टे धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं. एक ईंट भट्टा पर काम कर रही 12 वर्षीय नाबालिग की शनिवार को मिट्टी में दबने से मौत हो गई. मामला जमुई मलयपूर मार्ग पर स्थित हिराजी ईंट भट्टा का है.

मृतक की मां ने दी जानकारी
घटना के संबंध में मृतक की मां मुन्नी देवी ने बताया कि घटना के समय उनकी बेटी ईंट की तैयारी के लिए मिट्टी खुदाई कर रही थी, तभी उपर से मिट्टी का धंस गया, उन्होंने बताया कि पिछले 5-6 वर्षों से उनका पूरा परिवार ईंट भट्टा पर काम कर रहा है. बड़े बच्चे सभी मिलकर काम करते हैं, कुल सात बच्चे हैं, जिसमें से आज एक की मौत हो गई है.

यह भी पढ़े:पटना में रेलवे की तमाम कोशिशों के बावजूद टिकट दलाल हावी

नियोजक पर होगी कार्रवाई
वहीं, जमुई श्रम अधीक्षक पूनम देवी ने बताया कि आज एक नाबालिक लड़की की ईंट भट्टे पर मिट्टी में दबने से मौत की सूचना मिली है. इस मामले की जांच की जा रही है. और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details