जमुई: शुक्रवार को उत्पाद विभाग ने शराब की होम डिलीवरी करते एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से दो बोतल विदेशी शराब बरामद किया है.
"गुप्त सूचना के आधार पर एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है"- संजीव ठाकुर, उत्पाद अधीक्षक
बताया जाता है कि कई दिनों से उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर को गुप्त सूचना मिल रही थी कि शराब तस्करों द्वारा शहर में शराब की होम डिलीवरी बच्चों के जरिए की जा रही है. सूचना के बाद उत्पाद टीम ने सादे लिबास में सुरक्षाकर्मियों को लगाया.
ये भी पढ़ें:पुलिस को देख शराब फेंक भागा युवक, बैग में भरकर आया था होम डिलीवरी करने
इस दौरान दो बोतल विदेशी शराब ले जा रहे महाराजगंज मोहल्ला निवासी नाबालिग सत्येंद्र कुमार को उत्पाद की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से 375 एमएल के दो बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है.