जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव के निर्धारित समय पर होने की संभावना को लेकर सभी राजनीति पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसी के तहत बुधवार को स्थानीय भाजपा कार्यलय में चुनाव सेल के प्रभारी मुरारी झा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जहां भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के द्वारा सर्वसम्मति से जमुई, झाझा, सिकन्दरा और चकाई विधानसभा के संयोजक पद का विस्तार किया गया.
जमुई: विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक, मुरारी झा बने जिला संयोजक - भाजपा कार्यलय
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यलय में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से जमुई, झाझा, सिकन्दरा और चकाई विधानसभा के संयोजक पद का विस्तार किया गया.
चुने गए संयोजक
बैछक में जमुई विधानसभा से मुरारी झा को जिला संयोजक बनाया गया. साथ ही पवन कुमार साव और विनोद यादव को सह संयोजक बनाया गया. वहीं प्रभास कुमार भगत को संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है. इसी तरह चकाई विधानसभा से आंगराज राय, झाझा विधानसभा से शिवकुमार यादव, और सिकन्दरा विधानसभा से विक्रमादित्य सिंह उर्फ विक्रम को संयोजक के रूप मनोनीत किया गया.
दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता रहे उपस्थित
वहीं चारों विधानसभा के कार्यकर्ता ने चुनाव सेल का पद ग्रहण करने के बाद उपस्थित लोगों के बीच अपनी-अपनी बात रखी. बैठक में जिला उपाध्यक्ष दुर्गा केसरी, जिला महामंत्री गोपाल कृष्ण, गौरी शंकर शर्मा, विनय पाण्डे, कार्तिक वर्मा, अजय पासवान, पवन केसरी, सुशील कुमार, विजय लहरी, राहुल भावेश, अनिल कुमार, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.