बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव: झाझा में उम्मीदवार चयन को लेकर की गई बैठक, डाॅ. एनडी मिश्रा के नाम पर बनी सहमति - jamui news

झाझा में विधान सभा चुनाव 2020 में उम्मीदवार चयन को लेकर बैठक की गई. इस बैठक में समाजसेवी और प्रबुद्व लोग शामिल हुए.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: झाझा में उम्मीदवार चयन को लेकर की गई बैठक,  डाॅ. एनडी मिश्रा के नाम पर बनी सहमति
बिहार विधानसभा चुनाव 2020: झाझा में उम्मीदवार चयन को लेकर की गई बैठक, डाॅ. एनडी मिश्रा के नाम पर बनी सहमति

By

Published : Aug 10, 2020, 10:51 PM IST

जमुई(झाझा): आगामी विधानसभा चुनाव में झाझा विधानसभा के लिये उम्मीदवार चयन को लेकर प्रखंड के समाजसेवी और प्रबुद्व लोगों ने एक बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष योगेन्द्र पासवान ने किया.

इस मौके पर पूर्व जिलापार्षद अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र मे विकास के लिए प्रभावी और सर्वमान्य उम्मीदवार पर चर्चा किया गया. जिसमे सर्वसहमति से गिद्वौर निवासी डाॅ. एनडी मिश्रा को इस क्षेत्र से चुनाव मैदान मे उतारने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि इसके लिये डाॅ. मिश्रा से संपर्क कर चुनाव को लेकर क्षेत्र मे कमिटी बनाने की भी बात कही गई.

चुनाव की तैयारी में जुटा आयोग
बता दें कि बिहार राज्य निर्वाचन विभाग जिस प्रकार से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में जुटी है. उससे समझना मुश्किल नहीं है कि बिहार विधानसभा के चुनाव अपने नियत समय पर ही होंगे. बता दें कि अगर नियत समय पर चुनाव होते हैं. तो अधिसूचना सितंबर में ही जारी किया जा सकता है. अब बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव कितने फेज में होंगे यह देखना होगा. हलांकि चुनाव आयोग की ओर से राज्ये से सभी डीएम को चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details