जमुई:कोहबरवा-झाझा सडक मार्ग स्थित डोमाचक के पास हुई एक आटो और मोटरसाइकिल के भिडंत में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान मोटरसाइकिल सवार लक्ष्मीपुर निवासी गुलशन कुमार और ऑटो पर सवार लोगों मे बरहट थाना क्षेत्र के पाडो विशनपुर निवासी विशुनदेव दास, हरलानिवासी छोटन रजक व हरला महादलित टोला निवासी मखरी देवी के रूप में की गई.
जमुई: ऑटो और बाइक में हुई टक्कर, कई घायल - Auto and bike collision
घायलों में महिला मखरी देवी की स्थिति काफी गंभीर बनी है. घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल व लक्ष्मीपुर स्थित निजी क्लिनिक में लाया गया. इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.
घायलों में महिला मखरी देवी की स्थिति काफी गंभीर बनी है. घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल और लक्ष्मीपुर स्थित निजी क्लिनिक में लाया गया. इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी.
कई लोग गंभीर रुप से जख्मी
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक ऑटो पर सवार होकर कुछ लोग दिग्घी की ओर से लक्ष्मीपुर जा रहे थे. डोमाचक के पास सडक किनारे खड़े ट्रक के कारण सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल चालक को आटो नहीं दिखा और वह अचानक आटो में टक्कर मार दी. उक्त घटना मे दोनों वाहनों पर सवार लोग बूरी तरह से जख्मी हो गए.