बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: लॉ एंड ऑर्डर में सुधार के लिए DIG मनु महाराज ने की मीटिंग, दिए कई निर्देश

डीआईजी मनु महाराज जमुई पहुंचकर पुलिसकर्मियों को कई निर्देश दिए. साथ ही बढ़ते अपराध पर रोक लगाने क लिए लॉ एंड ऑर्डर में बदलाव करने की बात कही है.

मनू महाराज

By

Published : Aug 2, 2019, 1:12 PM IST

जमुई: मुंगेर प्रमंडल के डीआईजी मनु महाराज जुमई समाहरणालय पहुंचे. यहां पहुंचकर डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. यह बैठक विधि व्यवस्था में सुधार लाने के लिए की गई. बैठक में विधि व्यवस्था में नए प्रयोगों के बारे में जानकारी दी गई.

पेश है रिपोर्ट
इन बिन्दुओं पर हुई चर्चाइस दौरान डीआईजी मनु महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि थाना में गश्ती, विधि व्यवस्था में सुधार के लिए कई नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. थाना मैनेजर की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि थानों में विधि-व्यवस्था और इन्वेस्टिगेशन टीम को अलग किया जा रहा है. पेट्रोलिंग की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. इसके साथ-साथ और भी कई पहलू हैं जिन पर प्रयोग किए जा रह हैं.
पुलिसकर्मियों की बैठक

CCTV से होगी निगरानी
डीआईजी मनु महाराज ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जिले में अपराध पर काबू पाने के लिए चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. बैंकों में भी कैमरा लगाने की जरुरत है. इसकी जांच वे खुद करेंगे. साथ ही बैंकों में सुरक्षा देने वाले पुलिसकर्मियों को भी निर्देश दिया गया है कि परिसर में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details