जमुई: मुंगेर प्रमंडल के डीआईजी मनु महाराज जुमई समाहरणालय पहुंचे. यहां पहुंचकर डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. यह बैठक विधि व्यवस्था में सुधार लाने के लिए की गई. बैठक में विधि व्यवस्था में नए प्रयोगों के बारे में जानकारी दी गई.
जमुई: लॉ एंड ऑर्डर में सुधार के लिए DIG मनु महाराज ने की मीटिंग, दिए कई निर्देश - manu maharaj meeting
डीआईजी मनु महाराज जमुई पहुंचकर पुलिसकर्मियों को कई निर्देश दिए. साथ ही बढ़ते अपराध पर रोक लगाने क लिए लॉ एंड ऑर्डर में बदलाव करने की बात कही है.
मनू महाराज
CCTV से होगी निगरानी
डीआईजी मनु महाराज ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जिले में अपराध पर काबू पाने के लिए चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. बैंकों में भी कैमरा लगाने की जरुरत है. इसकी जांच वे खुद करेंगे. साथ ही बैंकों में सुरक्षा देने वाले पुलिसकर्मियों को भी निर्देश दिया गया है कि परिसर में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए.