जमुई: बिहार के जमुई में कार के अंदर सोए एक चालक की दम घुटने से मौत (Death Due to Suffocation) हो गई. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के वर्दमान निवासी गोपाल लोहार के पुत्र किशन लोहार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि कुमार राहुल किसी निजी काम से पश्चिम बंगाल से कार रिजर्व कर जमुई आया था. वह पिछले 7 दिनों से शहर के बायपास रोड स्थित एक रेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था. शनिवार की रात भी उसका ड्राइवर किशन गाड़ी के अंदर लाॅक कर सो गया और मच्छर भगाने के लिए उसने मॉस्किटो क्वायल कार के अंदर जला ली.
कार के अंदर ड्राइवर की मौत: घटना की जानकारी रविवार की सुबह लोगों को हुई, जिसके बाद इसकी सूचना टाउन थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर टाउन थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज, पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आशंका है कि मॉस्किटो क्वायल के कारण कार के अंदर चालक का दम घुटकर उसकी मौत हो गई है. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. चालक के मौत की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है.
"आशंका है कि मॉस्किटो क्वायल के कारण कार के अंदर चालक का दम घुटकर उसकी मौत हो गई है. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. चालक के मौत की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है."-राजकिशोर प्रसाद, एसआई, जमुई