बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: झारखंड से बढ़े तस्करी के मामले, दो अलग-अलग जगहों पर 8 लाख के शराब बरामद - झारखंड के गिरीडीह से शराब की लोड़िंग हुई

दूसरे मामले में सोनो थाना क्षेत्र से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मैजिक वाहन से लगभग 5 लाख का विदेशी शराब बरामद किया है. जो झारखंड से जमुई लाया जा रहा था.

लाखों का शराब बरामद

By

Published : Sep 21, 2019, 12:33 PM IST

जमुई:शराब की तस्करी दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. उत्पाद विभाग और पुलिस ने सोनो और चकाई थाना क्षेत्र से लाखों का विदेशी शराब पकड़ा है. झारखंड से जमुई और खगड़िया डिलवरी देने के लिए तस्करी कर ये विदेशी शराब लाई जा रही थी.

उत्पाद विभाग की टीम ने चकाई चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक पिकअप को पकड़ा. जिसमें बोरे के नीचे लगभग 4 लाख रुपये कीमत के 34 कार्टन विदेशी शराब छुपाकर झारखंड के गिरीडीह से खगड़िया जिले के परवत्ता में डिलवरी देने के लिए ले जाया जा रहा था.

दशहरा पर्व आने से पहले शराब की तस्करी बढ़ी

पुलिस को मिली गुप्त सूचना
जमुई उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिल थी कि शराब की खेप जमुई के रास्ते कहीं ले जाया जाएगा. सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने चकाई चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग शुरू कर दिया. वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी से बोरे के नीचे छुपाकर रखा गया लगभग साढ़े तीन से चार लाख की विदेशी शराब बरामद की गई. पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

लाखों का शराब बरामद

लाखों का विदेशी शराब बरामद
पिकअप चालक ने बताया कि झारखंड के गिरीडीह से शराब की लोडिंग हुई थी, जिसे बिहार के खगड़िया जिले के परवत्ता में शराब की डिलवरी देनी थी. वहीं दूसरे मामले में सोनो थाना क्षेत्र से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मैजिक वाहन से लगभग 5 लाख का विदेशी शराब बरामद किया है. जो झारखंड से जमुई लाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details