बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: हस्तिनापुर के गुलामों सुधर जाओ, BJP की सरकार आएगी तो भ्रष्टाचारियों पर होगी कार्रवाई - विजय सिन्हा - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जमुई में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार और पुलिस पदाधिकारियों को जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार झूठे केसों में बीजेपी के नेताओं को फंसाने का काम कर रही है. पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि हस्तिनापुर के गुलामों सुधर जाओ वरणा खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें.

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

By

Published : May 2, 2023, 10:12 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

जमुई:बिहार के जमुई में बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha) ने जदयू और आरजेडी पर जोरदार हमला बोला.जमुई परिसदन में मीडियाकर्मियों से बात करते हुऐ नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के पदाधिकारियों को चेतावनी भी दे डाली. उन्होंने कहा कि, हस्तिनापुर के गुलामों सुधर जाओ, मैं कई बार चेता चुका हूं कि ये खेल बंद करें, नहीं तो अपनी खामियों के लिए खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें.'

ये भी पढ़ें- Motihari Hooch Tragedy: 'प्रशासनिक अराजकता का परिणाम है जहरीली शराब से मौत', सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

'जंगलराज से नीतीश ने किया समझौता': मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी ने जंगल राज को मिटाया था और नीतीश कुमार कुर्सी और सत्ता के लिए उसी जंगलराज से समझौता कर लिऐ हैं. गुंडाराज में तब्दील कर रहे हैं. इसको भी हमलोग मिटाऐंगे. बीजेपी नेता ने साफ लहजों में पुलिस पदाधिकारियों को धमकी भी दे दी.

"जो भी पदाधिकारी भ्रष्ट तरीका अपना रहे हैं. अपराधी और भ्रष्टाचारी को बचाने का खेल-खेल रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी के नेता या कार्यकर्ता पर झूठा मुकदमा उसकी गिरफ्तारी या उसकी परेशानी बढ़ा रहे हैं, भाजपा की सरकार बनेगी ऐसे तमाम भ्रष्ट पदाधिकारियों की फाइल खुलेगी और फिर इनकी परेशानी बढ़ जाऐगी. हस्तिनापुर के गुलामों को मैं कई बार चेता चुका हूं कि ये खेल बंद करें. नहीं तो अपनी खामियों के लिऐ खामियाजा भुगतने के लिऐ तैयार रहें."- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

आनंद मोहन को बनाया गया मोहरा: बीजेपी नेता ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, आनंद मोहन की आड़ में दो दर्जन कुख्यात अपराधियों को छोड़ा गया. ये सरकार आनंद मोहन को मोहरा बनाकर 90 के दशक के जंगलराज लाने पुरौधा को फिर से एक बार जंगलराज में पहुंचाना चाहते हैं. पिंजरे से निकालकर इनकी मंशा कभी सफल नहीं होगी. इनकी सत्ता ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी और ये कुख्यात अपराधी फिर से जेल में जाऐंगे.'

संतों का विरोध करने वालों का खुलकर होगा विरोध: एक सवाल के जबाब में बोले, 'हिंदू संस्कृति, हिंदू संतों और हिंदू के ग्रंथों पर, जो भी इसे कलंकित बदनाम और लज्जित करने के लिए विरोध करने का काम करेगा, बिहार की जनता उसके मुंख पर कालिख पोत देगी. कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे. खुलकर विरोध होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details